हल्द्वानी : सीबीएसई ने दसवीं के रिजल्ट जारी कर दिए है। जिसमे उत्तराखंड के होनहार बच्चों ने इतिहास रचा। सीबीएसई 10वीं में हल्द्वानी के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है, आर्यन विक्रम बिरला स्कूल के आर्यन भट्ट ने 99.4 परसेंट नंबर लाकर कीर्तिमान रचा है। सबसे ज्यादा नंबर लाकर स्कूल टॉप करने वाले आर्यन बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते हैं।
वहीं इसके अलावा हल्द्वानी के सेंट पॉल स्कूल की वैष्णवी बिष्ट 97 फ़ीसदी नंबर लेकर आई हैं जिनकी चाह देश सेवा की है। वैष्णवी बिष्ट पायल बनना चाहती हैं। तो वहीं शिवांश खोलिया 93 फ़ीसदी नम्बर लाए हैं। शिवांश आईआईटी कर इंजीनियरिंग करना चाहती हैं और देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। क्षेत्र के तमाम स्कूलों में प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने स्कूल और हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है।