लालकुआं कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान 61 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीते दोपहर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वीआईपी गेट समीप पुलिस ने एक युवक को रोका तो वह युवक वहां से भागने लगा। पु्लिस ने युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 61 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना धर्मेंद्र गंगवार पुत्र हरिद्वारी लाल निवासी पश्चिमी घोड़ा नाला बिंदुखत्ता बताया। पुलिस ने उसके पास से 61 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उक्त युवक ने बताया कि वह यह इंजेक्शन अन्य क्षेत्रों से से लाया है जिसको वह यहां लाकर बेचता है।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि आरोपी के पास से 61 इंजेक्शन बरामद किये हैं, जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।