पौड़ी गढ़वाल : बीते दिन सीएम त्रिवेंद्र रावत, राज्यपाल बेबीरानी मौर्य समेत केंद्रीय मंत्री और सांसद-मंत्री सुमाड़ी में बनने जा रहे एनआईटी परिसर के चयनिय भूमि के पूजन में पहुंचे जिसके बाद उसका शिलान्यास किया गया. जिसके बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ के पैतृक गांव पिनानी पौड़ी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने मा. अतिथियों का वाद्य यंत्र एव फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री डाॅ. निशंक के गांव में बने घर का विधिवत पूजा अर्चना के साथ परिजनों ने गृह प्रवेश किया। उक्त गृह प्रवेश पूर्जा अर्चना कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट, सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश सहित भाजपा पदाधिकारी राजेन्द्र अंथ्वाल, राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, नरेन्द्र रावत, बालकृष्ण चमोली, चण्डी प्रसाद पोखरियाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर भोज भी किया।