देहरादून। पीएम मोदी ने कहा कि ये उत्तराखंड आज बर्बाद किया जा चुका है। गड्ढे में है। इसे मुसीबतों से बाहर निकालने में डबल इंजन की जरुरत है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन है, अब देहरादून में भी इंजन लगा दो। तब ही विकास होगा। अपने भाषण के बाद पीएम मोदी मंच से निकल गए। यहां से उनका काफिला जीटीसी हेलिपेड के लिए रवाना हो गया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पीएम मोदी ने मुझे कहा था कि ऐसी योजना बनाई जाए ताकि इस तरह के हादसे न हों। इसी महत्वकांक्षी योजना के तहत सरकार ने ऑल वैदर रोड सड़क योजना का शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का तैयार होने का समय 2020 है। लेकिन, उत्तराखंड में लोगों को राहत देने के लिए इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2018 तक रखा गया है।