Chamoli : जनरल-OBC कर्मचारियों ने गैरसैंण में बोला धावा, आर-पार की लड़ाई का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जनरल-OBC कर्मचारियों ने गैरसैंण में बोला धावा, आर-पार की लड़ाई का ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read

गैरसैंण : प्रदेश के डेढ़ लाख से अधिक जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। वहीं अपनी मांगों को लेकर अब कर्मचारियों ने गैरसैंँण में धावा बोल दिया है और सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान कर दिया है।

सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का खुला चैलेंज

बता दें कि बीते दिन सामान्य व ओबीसी वर्ग के कार्मिकों की हड़ताल का सरकारी दफ्तरों में व्यापक असर देखने को मिला। ज्यादातर विभागों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। हालांकि एससी-एसटी वर्ग के कार्मिकों ने रोजाना की तरह ही काम किया। लेकिन अब हालात और क्रूर हो गए हैं। कर्मचारी गैरसैंँ पहुंच चुकें हैं और सरकार को आर पार की लड़ाई लड़ने का खुला चैलेंज कर रहे हैं।

जी हां जनरल-ओबीसी कर्मचारी गैरसैंण में सरकार का घेराव करने पहुंचे और हल्ला बोल किया. वहीं प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों की हड़ताल पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बयान देते हुए कहा कि कर्मचारियों के साथ वार्ता के दरवाजे हमेशा खुले हैं। कर्मचारियों को पहले भी सरकार ने कहा था कि बातचीत से समाधान निकलेगा. सीएम ने कहा कि हड़ताल किसी भी तरह का समाधान नहीं है। सीएम ने कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल पर अडिग रहने के चलते सरकार को नो वर्क नो पे का फैसला लेना पड़ा लेकिन अगर वो बातचीत कर हल निकालना चाहते हैं तो वार्ता के लिए दरवाजे खुले हैं।

Share This Article