Highlight : मजेदार VIDEO : स्कूल जाने से परेशान हुई बच्ची, बोली-मोदी को एक बार हराना ही पड़ेगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

मजेदार VIDEO : स्कूल जाने से परेशान हुई बच्ची, बोली-मोदी को एक बार हराना ही पड़ेगा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

बचपन के स्कूल के वो दिन सबको याद होगें…जब मम्मी स्कूल के लिए तैयार करने के लिए हमको नींद से उठाती थी औऱ गोदी में उठाए नींद में ही ठंडे पानी से मूंह धो दिया करती थी, बच्चे रोते-रोते स्कूल जाने के लिए तैयार होते थे. सुबह सुबह मां-पापा की डांट और मार भी खाते थे.

वहीं स्कूल जाने के दर्द को बयां किया है गुजरात की रहने वाली एक छोटी सी बच्ची ने. जी हां इस छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्ची स्कूल जाने और पढ़ाई को लेकर परेशान है. बच्ची शिक्षा प्रणाली को बदलने की मांग कर रही है बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर पुलिस ऑफिसर अरुण बोथरा ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस दुनिया में स्कूल शुरू करने वाला व्यक्ति खतरे में है. यह लड़की उसे खोज रही है.

वहीं वीडियो बनाने वाला शख्स बच्ची से पूछता है कि स्कूल बनाने वाला व्यक्ति अगर उसको मिले तो वो क्या करेगी तो लड़ी गुस्सैल मूंह बनाते हुए कहती है कि मैं उसे धोकर, पूरे पानी में डालकर इस्त्री कर डालूंगी. इसके बाद जब बच्ची से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या कहना चाहते हो. इस सवाल पर बच्ची ने गुस्से में कहा कि मोदी जी को एक बार तो हराना ही पड़ेगा.

Share This Article