Big NewsDehradun

इससे ज्यादा दाम पर बेची सब्जियां और फल तो होगी कड़ी कार्रवाई, रेट लिस्ट जारी

CORONA CASES IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड- कोरोना काल में सब्जी विक्रेता मनमाने दाम पर सब्जियां और फल वाले फलों को अपने मनमाने दामों पर से बेच रहे हैं जिससे जनता परेशान हो गई है। वहीं इस बीच मंडी सचिव विजय थपलियाल द्वारा जनहित में आज 24 मई की फल सब्योंजि की रेट लिस्ट जारी की गई हैं। लिस्ट में फल सब्जियों के जो रेट दिए गए हैं, अगर कोई भी विक्रेता उस रेट से अधिक दाम पर फल सब्ज़ियों को बेचता हैं तो उसके खिलाफ चालान और कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

Back to top button