highlight

बड़ी खबर : हरिद्वार में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

appnu uttarakhand news
CORONA

हरिद्वार : ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में शामिल हुए हरिद्वार जिले में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरु हो गया है। बता दें कि बीती देर रात शिवालिक नगर समेत हरिद्वार जनपद में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। जिनमें से एक शिवालिक नगर का है जो 23 तारीख को अपनी गाड़ी से महाराष्ट्र से हरिद्वार वापस पहुंचा था जिसका नारसन बॉर्डर पर सैंपल लिया गया।

वहीं बाकी तीन कोरोना पॉजिटिव युवक भी महाराष्ट्र आए थे जिनकी जांच रिपोर्ट पोजिटिव आयी है जो की चमोली जिले के रहने वाले हैं। सीएमओ डॉक्टर सरोज नैथानी ने व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की है। जनपद हरिद्वार में 39 पॉजीटिव केस हो चुके हैं। बता दें कि अभी हाल ही में हरिद्वार ग्रीन जोन में आय़ा था। सभी मरीज ठीक होकर घर चले गए थे। लेकिन फिर से एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है।

Back to top button