Big NewsDehradun

देहरादून में हत्या से हड़कंप, मौके पर एसपी सिटी-फॉरेंसिक एक्सपर्ट, पुलिस फोर्स तैनात

Breaking uttarakhand news

देहरादून : देहरादून में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन लूट-चोरी और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि पुलिस की सतर्कता और तेजी से अपराधी सलाखों के पीछे भी भेजे गए हैं लेकिन बदमाशों में खाकी का खौफ नजर नहीं आ रहा है। अधिकतर बुजुर्गों के हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देहरादून में एक बार फिर से हत्या से हड़कंप मच गया। जी हां ताजा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केल्विन स्कूल के पास का है जहां 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई हैष मौके पर एसपी सिटी श्वेता चौबे समेत आला अधिकारी और पुलिस फोर्स पहुंची। साथ ही एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक गंगाराम पेशे से साइकिल पंचर आदि का काम करता था। जो कि घर में बेड पर मृत पड़ा हुआ मिला है। बुजुर्ग के सिर पर चोट के निशान हैं। वहीं इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Back to top button