देहरादून- मुम्बई की तरह दिल्ली में भी ‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्डः इन्वेस्टर्स समिट’ के तहत रोड़ शो का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम त्रिवेंद्र रावत ने शिरकत की औऱ उद्योगपतियों को उत्तराखंड में निवेश करने के लिए तमाम जानकारियां सांझा की. इस दौरान सीएम के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वित्त मंत्री प्रकाश पंत,शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, वन मंत्री हरक सिंह, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.
आपको बता दें ‘इन्वेस्टर्स समिट’ कार्यक्रम का आयोजन 7 और 8 अक्टूबर को देहरादून में होगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. जिससे ये कहा जा सकता है कि एक बार फिर पीएम मोदी देवभूमि की अस्थायी राजधानी देहरादून में पधारेंगे.
‘डेस्टीनेशन उत्तराखण्डः इन्वेस्टर्स समिट’ के कार्यक्रम के दौरान सीएम ने देश की राजधानी में तमाम उद्योगपितयों और व्यवसायियों से मुलाकात करते हुए उत्तराखंड को निवेश के लिए बेहतर स्थानों के बारे में जानकारी दी. साथ ही उत्तराखण्ड में निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन क्यों है इस पर भी राय दी.
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में अच्छी कानून व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता, इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल, रोड़, रेल व एयर कनेक्टीवीटी औऱ क्वालिटी मानव संसाधन है.
वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत आज दिन भर उद्योगपतियों व उद्यमियों से मुलाकात करेंगे. इसी के साथ शाम को एम्बेसेडर राउंड टेबिल मीटिंग होगी.