Big NewsNational

शर्मनाक : पुलिस ने जबरन खुद ही किया गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार, एक्शन में सीएम योगी

GANGRAPE IN HATHRAS

उत्तर प्रदेश के हाथरस में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप से देश भर के लोगों में रोष है। हर कोई पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है। हर ओर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं जनता की सेवक कही जाने वाली पुलिस का एक क्रूक रुप देखने को मिला। खबर है कि पुलिस द्वारा पीड़िता का जबरन खुद ही अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस के पहरे के बीच पीड़िता का शव को जलाया गया और परिवार वालों को दूर ऱखा गया। इससे परिवार और जनता में रोष और बढ़ गया है। सीएम योगी एक्शन में है। बता दें कि पीड़ित लड़की की मौत के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। मोदी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। योगी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

Back to top button