Big News : बड़ी खबर VIDEO : देहरादून में पकड़ा गया दुष्कर्मी, बच्ची के साथ कर रहा था अश्लीलता, लोगों ने की धुनाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर VIDEO : देहरादून में पकड़ा गया दुष्कर्मी, बच्ची के साथ कर रहा था अश्लीलता, लोगों ने की धुनाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dgp ashok kumar

देहरादून : आखिरकार उत्तराखंड को यह किसकी नजर लग गई है? आए दिन उत्तराखंड के कई जिलों से छेड़छाड़, बच्चियों से दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों हरिद्वार में बच्ची का रेप कर हत्या कर दी गई।जिससे पूरे उत्तराखंड समेत देश भी दहल गया। रेप औऱ हत्या के आऱोपियों को पुलिस धर लाई. डीजीपी ने आरोपियों पर इनाम की घोषणा की थी औऱ पुलिस को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे जिसके बाद फरार एक आरोपी को पुलिस यूपी के गोरखपुर से पकड़कर लाई और सलाखों के पीछे भेजा। वहीं इसके बाद और भी कई बच्चियों से छेड़खानी के मामले आए जिससे कहा जा रहा है कि आखिरकार देवभूमि उत्तराखंड को किसकी नजर लग गई है।

ताजा मामला देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला से सामने आय़ा है जहां लोगों ने एक दुष्कर्मी को पकड़ा और जमकर धुनाई की। लोगों का आरोप है कि पकड़ा गया व्यक्ति वहां बच्ची से छेड़खानी कर रहा था। वहां मौजूद महिलाओं ने व्यक्ति को पकड़कर जमकर गालियां दी औऱ गुस्सा जाहिर किया। लोगों का कहना है कि व्यक्ति नशे में धुत्त था औऱ वहां खेल रही बच्ची को पकड़कर अश्लील हरकत कर रहा है। इतने में वहां मौजूद महिला की नजर उस पर पड़ी। मौके पर मौजूद महिलाओं ने आरोपित की जमकर धुनाई की। वहां मौजूद व्यक्तियों ने महिलाओं को रोका औऱ पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वीडियो बनने तक पुलिस मौैके पर नहीं पहुंची थी। महिलाओ का आरोप है कि पकड़ा गया व्यक्ति बच्चों के साथ छेड़खानी करता है।

Share This Article