उधमसिंह नगर : जिले के गदरपुर में विद्युत विभाग ने अचनाक छापेमारी की और बिजली चोरी करने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी शुरु कर दी गै। मिली जानकारी के अनुसार गदरपुर में बडे पैमाने पर लोग बिजली चोरी कर रहे हैं जिससे विभाग को सीधे तौर पर नुकसान हो रहा है। सरकार पहले ही कर्ज तले हैं ऐसे में प्रदेश की जनता और भार बढ़ा रही है।
विद्युत विभाग के एग्जीक्यूटिव मैनेजर उमाकांत तिवारी ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र में 70% बिजली की रिकवरी नहीं हो पा रही जबकि 30% लोग ही बिजली के बिल की पेमेंट कर रहे हैं इस कारण गदरपुर क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में आज भी 12 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा