मंगेश घिल्डियाल…जी हां मगंशे घिल्डियाल एक ऐसे आईएएस अधिकारी जो जहां रहे लोग उनके और उनके कामों के दिवाने हुए और उन पर जान लुटाई वो जहां से ट्रांसफर हुए लोग खूब भावुक हुए। ऐसे ही मंगेश घिल्डियाल लोगों के चहेते नहीं बने बल्कि उन्होंने लोगों के लिए धरातल पर काम किया। बीते महीने ही मंगेश घिल्डियाल टिहरी के डीएम बने और अब उन्हें पीएमओ कार्यालय में तैनाती मिली है। वहीं बता दें कि मंगेश घिल्डियाल एक बार फिर से एक्शन में आ गए हैं। जी हां टिहरी जिले के डीएम मंगेश घिल्डियाल पहाड़ी रास्तों पर 17 किमी की पैदल चलकर टीम के साथ सीमांत गांव गंगी पहुंचे। पैदल पहाड़ चढ़ता देख गांव के लोग उन्हें देख हैरान रह गए। क्योंकि बहुत कम ही डीएम ऐसे हैं जिन्होंने गांव वालों की समस्या दिल से जानी और आम लोगों के खास से आम बने। बता दें कि गंगी गांव पहुंचकर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
बता दें कि इस दौरान गंगी गांव के लोगों ने डीएम से आपदा से क्षतिग्रस्त हुए रास्तों, पैदल पुलों और स्लूक भवन का जल्द निर्माण करने की मांग की। डीएम ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को तीन माह से यातायात के लिए बंद पड़ी घुत्तू-रीह-गंगी सड़क जल्द खोलने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव में बीते 10 अगस्त को बारिश से भारी नुकसान हुआ था। गांव के बीचों बीच बहने वाला गदेरा उफान पर आने से दस लोगों के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। तीन गोशाला ढहने से 15 पशु भी मलबे में दबकर जिंदा दफन हो गए थे।