देहरादून : उत्तराखंड वासियों में टैलेंट की कमी नहीं है. आज हर क्षेत्र में उत्तराखंडियों का डंक बजता है. खेल से लेकर देश की सुरक्षा का जिम्मा उत्तराखंडी या उत्तराखंड में रहने वालों के हाथ में है. वहीं उत्तराखंड के प्रतिभाशाली लोग छोटे लेकर बड़े पर्दे पर भी जलवा बिखेर रहे हैं.
बात करें एमटीवी की तो इन दिनों एमटीवी पर भी उत्तराखंडी छाए हुए हैं. एमटीवी के हसल शो(म्यूजिक शो) में उत्तराखंडियों का जलवा देखने को मिला. अल्मोड़ा के गौरव ने जहां एमटीवी हसल शो में अपना जलवा बिखेरा तो वहीं देहरादून की नीरु पाल भी उनसे कम नहीं थीं. नीरु ने जजों के सामने जबरदस्त परफोर्मेंस दी औऱ अपने दमदार आवाज से जजों को इम्प्रेस किया.
देहरादून की नीरु पाल ने अपने दमदार आवाज में रैप सॉंग गाया जिसका दर्शक और जज दोनों ने खूब लुत्फ उठाया.