लॉकडाउन के बीच देहरादून में बीते दिन सड़क पर विशालकाय अजगर दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अजगर काफी देर तक सड़क पर ही घूमता रहा। वहां से आने जाने वाले लोगों के भारी-भरकम अजगर को देख पसीने छूट गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया।
ये वीडियो मोथरोवाला क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमे देख सकते हैं कि कितना विशालकाय अजगर है और आस पास लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि अजगर काफी देर तक सड़क पर रहा और कुछ देर बाद सड़क किनारे झाडियों में चला गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

