Dehradunhighlight

देहरादून : स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार, डेढ़ लाख की कीमत की स्मैक बरामद

Breaking uttarakhand news

देहरादून पुलिस नशे के खिलाफ और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए है जिसमे पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पटेलनगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक तस्करको गिरफ्तार किया है। वहीं विकासनगर में भी एक तस्कर पकड़ा गया है। बता दें कि पटेलनगर पुलिस ने एक तस्कर के पास से स्मैक बेचने के बाद जमा किए गए करीब डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी पकड़ा।पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने शिमला बाई पास रोड पर दिल्ली दरबार होटल के निकट चेकिंग के दौरान यह सफलता पाई। पुलिस के मुताबिक राकिब उर्फ खच्चर पुत्र मौ. आरिफ निवासी मेहुँवाला माफी, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून को 16.40 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रोनिक तराजू, दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया। साथ ही स्मैक बेचकर एकत्र किए गए एक लाख 50 हजार 900 रुपये भी बरामद किए गए।

पूछताछ पर उसने बताया कि यह स्मैक वह अपने चाचा मोहसिन के साथ बरेली से लाया था। इसे वे जगह -जगह पर बेचते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। न्यायालय मे पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। दूसरे फरार अभियुक्त मोहसिन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक राकिब पलंबर का काम करता है।

Back to top button