देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। आए दिन 150-200 से ज्यादा मामले एक दिन में सामने आ रहे हैं लेकिन बीते दिन शनिवार को तो कोरोना मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड में कोरोना के 501 मामले सामने आए जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उधमसिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार समेत देहरादून में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरप रहा है। वहीं बड़ी आज रविवार को देहरादून से है। जी हां देहरादून स्थित राजभवन की एक महिला अधिकारी कोरोना में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके चलते राजभवन को सोमवार तक के लिए सील कर दिया गया है। आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है। वहीं आज रविवार को राजभवन को सैनिटाइज किया गया। महिला अधिकारी को लेकर जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित महिला अधिकारी बीती 31 जुलाई से राजभवन नहीं आ रही थी। बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8900 के पार हो गया है।