देहरादून : उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले मामले से आज हर कोई वाकिफ है। उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाला बड़े स्तर पर किया गया लेकिन सब गुपचुप होता रहा। फिर एक-एक कर परत दर परत सच्चाई सामने आई। सब जानते हैं कि उत्तराखंड में काफी समय पहले से छात्रवृत्ति घोटाले मामले की एसआईटी जांच कर रही है। एसआईटी के जांच के दायरे में कई बड़े शिक्षण संस्थान आए हैं। एसआईटी ने बड़े कॉलेजों पर शिकंजा कसा है। वहीं छात्रवृत्ति मामले में जांच को लेकर अब बड़ी खबर है। जी हां खबर देहरादून से है जहां जीआरडी कॉलेज के संचालक समेत दो पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाने में जीआरड़ी कॉलेज एंड टेक्नोलॉजी, जीआरडी पॉलिटेक्निक, जीआरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के संचालक पर करीब 5 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं कैंट कोतवाली क्षेत्र के चकराता रोड स्थित वाला कोतवाली में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के संचालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है।