Dehradun : देहरादून : विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, फरार आरोपी नोएडा से गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, फरार आरोपी नोएडा से गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

देहरादून : विदेश भेजकर नौकरी लगाने के नाम लाखों रुपए ठगने वाला 6 महनी से फरार शातिर आरोपी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया।

दरअसल मामला 9 फरवरी 2020 का है जब गौतम कोठारी पुत्र श्री विशंभर दत्त निवासी मालसी पुलिया के पास न्यू गढ़वाली कॉलोनी बालावाला रायपुर ने थाना रायपुर में लिखित शिकायती पत्र दिया और कहा कि रोजर क्लिफटन पुत्र रोबिन निवासी सी 74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्स. नियर सीएनजी पंप दिल्ली नई दिल्ली ने नौकरी के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर मुझसे 10 लाख 45 हजार रुपये लिए। पहले तो वह तरह तरह के बहाने बनाता रहा और अब उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। आरोप है कि उससे  10 लाख रुपये हड़पे। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 40/ 2020 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।जिसकी विवेचना si सुरेंद्र राणा के सुपुर्द की गई।

आरोपी रोजर क्लिफटन की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के पते और संभावित स्थानों पर दबिश  दी गई।  शातिर अपना पता बदलता रहा। इस बीच माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए NBW भी जारी किया गया। वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डीआईजी ने पुलिस टीम का गठन किया और जल्द आरोपियों की धड़पकड़ के निर्देश दिए। रायपुर समेत नेहरु कॉलोनी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तलाश शुरु की।

गठित पुलिस टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों में  मुखबिर मामूर किए गए और सर्विलांस वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रोजर की तलाश की। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से 06 माह से फरार आरोपी रोजर क्लिफटन पुत्र रोबिन निवासी सी 74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्स0 नियर सीएनजी पंप दिल्ली नई दिल्ली हाल पता हाइड पार्क मकान नंबर x-005 सेक्टर 78 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश, उम्र 40 को  बीते दिन 8 अक्टूबर की शाम उसके हाल पते से नोएडा से गिरफ्तार कर देहरादून लाया गया। अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय  के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त-

रोजर क्लिफटन पुत्र रोबिन निवासी सी -74 बी-8 राजपुर खुर्द एक्स0 नियर सीएनजी पंप  नई दिल्ली हाल हाइड पार्क मकान नंबर x-005 सेक्टर 78 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।अभियुक्त का अपराधिक  इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है ।

पुलिस टीम थाना रायपुर

 1-उ0नि0 सुमेर सिंह थाना रायपुर

2-कांस्टेबल करण पाल

3-कांस्टेबल अरविंद भट्ट

Share This Article