उधम सिंह नगर :राजस्व विभाग किच्छा के विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्ष में ही हजारों पेड़ों को तस्करों ने काटकर ठिकाने लगा दिया है। वहीं राजस्व उप निरीक्षकों ने हर बार की तरह मौके पर जाकर इस बार भी जांच कराने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया है। शांतिपुरी नंबर 4 स्थित विमको फार्म रजपुरा में पॉपुलर के लगभग 50 पेड़ों पर लकड़ी तस्करों ने आरी चला दी। लकड़ी तस्कर कुछ महीनों में ही तहसील किच्छा क्षेत्र में लाखों की कीमत के पेड़ों को सफाचट कर चुके हैं और प्राकृति को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है लेकिन इस पर अभी तक गंभीरता से जांच नहीं की गई कि आखिर कौन पेड़ों को ठिकाने लगा रहा है। लोगों की शिकायतों को हल्के में लियाजाता रहा है और पेड़ों को काटा जाता रहा है। वहीं राजस्व उप निरीक्षकों की मिलीभगत की शिकायतें सम्बन्धित ग्रामीण लंबे समय से करते चले आ रहे हैं। मौके पर लगभग 50 पेड़ों के कटने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है। पटवारी राज कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज उन्होंने छापेमारी की। इसके बाद उन्होंने आस पास के ट्रैक्टर स्वामियों के घर जाकर छापेमारी भी की, परन्तु अभी तक कुछ भी.हाथ नही लगा है।