कोटद्वार : उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते कहर से कोहराम मच गया है। सबसे बुरा हाल है देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर का है। इसी के साथ पौड़ी के कुछ शहरों और कई पहाड़ी जिलों के कई जगहों पर कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सरकार ने कर्फ्यू लगाने और न लगाने की जिम्मेदारी अब जिलाधिकारियों को सौंप दी है। जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए डीएम कर्फ्यू पर फैसला ले सकते हैं। और कुछ ही देर बाद देहरादून डीएम ने देहरादून नगर निगम औऱ ऋषिकेश में सबसे पहले सम्पूर्ण कर्फ्यू का ऐलान किया। धीरे धीरे फिर नैनीताल डीएम धीरज गर्ब्याल ने भी हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं में सम्पूर्ण कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया। इसी के साथ कोरोना के संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. यह कर्फ्यू आज 26 अप्रैल से 3 मई तक के लिए लगाया गया है.
बता दें कि पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में कर्फ्यू आज शाम 7 बजे से 3 मई की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.