कोरोना के मामले उधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल चमोली, पौड़ी से है। रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार को 6 मामले सामने आए हैं जबकि चमोली और पौड़ी में एक-एक कोरोना का मामला बीती देर रात 11.30 बजे आया था लेकिन हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया गया था जिनका आंकड़ा आज मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन में जारी किया गया है आज मंगलवार को 6 मामले आए(बागेश्वर में 2,नैनीताल में 2,उधमसिंह नगर)।
सोमवार देर रात इन जिलों में आए मामले
चमोली में 1
पौड़ी में 1
मंगलवार को इन जिलों में आए मामले
बागेश्वर में 2
नैनीताल में 2
उधमसिंह नगर में 2
सोमवार शाम को आए मामले
उत्तरकाशी 2