Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी में 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि, टिहरी में डाक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

appnu uttarakhand news

पौड़ी में आज 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोटद्वार में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिससे पौड़ी पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सब की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

वहीं टिहरी में जिला सर्विलांस अफसर में कोरोना की पुष्टि हुई। आज ही सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्विलांस अधिकारी के रूप में तैनात डॉक्टर सीएमओ कार्यालय में  सीएमओ और अन्य डाक्टरों के संपर्क में आए। वहीं, डीएफओ टिहरी के साथ भी कांटेक्ट डिटेल में काम कर रहे थे। अब सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजने की तैयारी है। टिहरी में सीएमओ कार्यालय का गेट बंद किया। किसी को भी सीएमओ कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है।

Back to top button