
आपको बतातें चलें कि उत्तराखंड सरकार लंबे समय से मंत्रिमंडल का विस्तार करने की बात कर रही है लेकिन 3 साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रही है। यही कारण है कि कई बार विधायक भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं तो वहीं एक मंत्री पर कई विभागों की जिम्मेदारी होने से विकास कार्य भी दी में चल रहे हैं। जब मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर नैनीताल लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना काल से पूर्व सरकार ने मंत्रिमंडल के विस्तार करने का मन बनाया था लेकिन कोरोना काल के चलते मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सभी का ध्यान कोरोना को समाप्त करने की ओर है। अजय भट्ट ने बताया कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी के विधायक समझदार हैं।