ऊधमसिंह नगर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। हर ओर कोरोना पैर पसार रहा है। राजभवन से लेकर सचिवालय, सीएम कार्यालय से लेकर पुलिस विभाग में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहीं बता दें कि उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा मामले बीते दिन आए और लगातार हर दिन उधमसिंह नगर से ही कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. फिर हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल का नंबर आता है। वहीं खबर उधमसिंह नगर से है जहां किच्छा मे कोतवाली, सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल, एक निजी अस्पताल एवं यूको बैक मे कोरोना पॉजिटिव निकले के बाद से चारों संस्थानों को 48 घंटे के लिए प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। डॉ अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी मे कहा गया कि जिन संस्थानों में कोरोना पॉजिटिव मिलेगा,उन संस्थानों को 48 घंटे के सील कर दिया जाएगा।डॉ अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि किच्छा मे सीएचसी किच्छा मे चार कोरोना पॉजिटिव ,कोतवाली किच्छा मे एक कोरोना पॉजिटिव, यूको बैक मे एक कोरोना पॉजिटिव एवं किशोर अस्पताल मे एक कोरोना पॉजिटिव महिला की डिलीवरी हुई थी जिसके बाद से 48 घंटे के सील कर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है।क्षेत्र मे लगातार कोरोना केशों मे तेजी से बढोत्तरी हो रही है क्षेत्रवासियों से अपील है कि बिना मास्क के घर से बाहर नही निकलें ।