National

पैरा मिलिट्री फोर्स में कोरोना का कहर, 750 से अधिक जवानों में पुष्टि

appnu uttarakhand newsकोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है। दुनिया भर में कोरोना से अब तक ढाई लाख लोगों से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में 75 हजार से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

वहीं कोरोना का कहर पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान पर भी बरप रहा है। जी हां देश की सुरक्षा के लिए  पैरा मिलिट्री फोर्स के 750 से अधिक जवान कोरोना से संक्रमित हैं जिनका उपचार चल रहा है। बुधवार को भी पैरा मिलिट्री फोर्स की टुकड़ी में कुछ जवानों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

जवानों में सबसे ज्याजा सीआईएसएफ के जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में सीआईएसएफ की टुकड़ी में कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या दोगुनी हो गई है। इस समय सीआईएसएफ के 114 जवान संक्रमित हैं। पिछले 24 घंटे में 54 जवानों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नए संक्रमितों में 54 जवानों में 37 सीआईएसएफ जवान कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में तैनात हैं। कोरोना संक्रमण के पाजीटिव पाए गए अब तक 1077 जवानों और करीब 60 परिवारों को क्वारनटीन किया गया है।

Back to top button