Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सीएम के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का राजभवन कूच, पुलिस से झड़प

Breaking uttarakhand news

देहरादून : नैनीताल हाईकोर्ट ने झारखंड घूसकांड मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीबीआइ जांच के आदेश दिए। वहीं आज गुरुवार को कांग्रेस ने राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन के लिए कूच किया। विरोध रैली का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में बात करने के लिए राज्यपाल से समय मांगा था लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया जिसके बाद कांग्रेस ने राजभवन कूच करने का फैसला किया। सरकार का विरोध करते हुए कांग्रेस ने मांग की कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दें और सरकार सीबीआइ जांच की अनुमति दे। ताकि सच्चाई सामने आ सके।

बता दें कि राजभवन कूच के दौरान पुलिस ने हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को रोका। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस से काफी नोंक-झोंक हुई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, एआइसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हैं।

Back to top button