देहरादून- खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय ने आइएलएफएस कम्पनी के साथ हुए करार पर कांग्रेस के द्धारा सवाल उठाए जाने को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि सूप तो बोले बोले छलियों को बोलने का अधिकार नहीं है,वो कांग्रेस सवाल उठा रही है जिसने 70 सालों तक देश को लीज पर रखा.
खेल मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि स्टेडियम की नींव ही गलत तरीके से रखी गई क्योंकि कोई भी सरकार खुद स्टेडियम नहीं बनाती. सभी सरकारें लीज पर ही स्टेडियम का निर्माण कराती है.
कांग्रेस की सरकार ने कमीशन खोरी के चलते स्टेडियम का निर्माण करवाया
अरविंद पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कमीशन खोरी के चलते स्टेडियम का निर्माण करवाया। स्टेडियम का निर्माण होने के बाद उसका रखरखाव भी मायने रखता है.और क्रिकेट स्टेडियम पर करीब प्रतिमाह रखरखाव के लिए 1 करोड़ रूपये खर्च आ रहा था,और सरकार के पास इतना धन नहीं था कि वह स्टेडियम का रखरखाव सही तरह से कराते. इसलिए स्टेडियम को लीज पर दिया गया है।