हल्द्वानी- प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने प्रदेश में तेजी से बढ़ कोरोना मरीजों का जिम्मेदार प्रवासियों को बताया है। बता दें कि हल्द्वानी में आज सीएम ने कोरोना को लेकर समीक्षा की बैठक की और अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।
सीएम का कहना है कि दूसरे राज्यों से प्रवासियों का उत्तराखंड लौटना बढ़ते कोरोना मरीजों का कारण है। सीएम का कहना है कि प्रदेश में रहने वालों में कोरोना की संख्या ना के बराबर है। वहीं सीएम ने लैब टेस्ट को लेकर कहा कि भारत सरकार से कोरोना टेस्ट को लैब बढ़ाने की डिमांड हमने की है। लैब में सुरक्षा और एहतियात बेहद जरूरी होता है और तभी ठीक से जांच होगी। सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द प्रदेश में कोरोना टेस्ट लैब बढ़ेगी।