गैरसैंण : राज्य गठन के 19 साल बीत जाने के बाद गैरसैंण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों का दिल जीत लिय़ा। सीएम की घोषणा से प्रदेश भर में खुशी का माहौल है। खासतौर पर गैरसैंण में..जी हां गैरसैंण में आज खुशी की होली खेली गई। इतना ही नहीं इस दौरान सीएम समेत मंत्री-विधायकों ने जमकर ठुमके लगाए। ढोल-नगाड़े बजाए गए, गांव वालें भी नाचे।
वहीं बता दें कि इस घोषणा से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन के अंदर और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए थे। उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। जब हमारे संवाददाता मनीष डंगवाल ने सीएम से गैरसैंण को लेकर बात की तो उस वक्त भी सीएम बेहद भावुक हो गए।