कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर कॉमेडी की डोज़ दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. ‘द कपिल शर्मा शो’ के अपकमिंग एपिसोड में आपको कॉमेडी का ऐसा ही ज़बरदस्त डोज़ मिलने वाला है. कपिल के इस शो में इस बार कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, टेरेस लुईस और गीता कपूर बतौर मेहमान बनकर आने वाले हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे गणेश आचार्य को देख हर कोई हैरान रह गया है। खुद कपिल शर्मा जिन्होंने वजन गैन किया वो खुद गणेश आचार्य को देख हैरान रह गए।कपिल शर्मा ने कहा कि मास्टर जी दो लोग गायब हो गए।
वीडियो को सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है। इस बार शो में गणेश के साथ कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुइस भी शामिल होंगे। वीडियो में दिखाया जाता है कि कपिल, गणेश से पूछते हैं कि आपने कितना वज़न कम किया है। वो बताते हैं कि 92 किलो। इस पर कपिल कहते हैं कि छोटे शहरों में एक आदमी का वज़न 46 किलो होता है। आपने दो आदमी ग़ायब कर दिये। इसके बाद सब ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं। वीडियो में कपिल गीता कपूर के साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं।