Big NewsDehradunhighlight

12वीं में बागेश्वर जिले के बच्चों ने लहराया परचम, सबसे निचले पायदान पर देहरादून

Badrinathउत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया। इंटरमीडिएट में जसपुर की ज्योति वत्सला ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। रिजल्ट एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है।

वहीं आपको बता दें कि इंटरमीडिएट में बागेश्वर जिले ने टॉप किया है। बागेश्वर के बच्चों का रिजल्ट 90 प्रतिशत रहा। वहीं दूसरे नंबर पर रूद्रप्रयाग है जहां 89.22% रिजल्ट रहा वहीं तीसरे नंबर पर देहरादून जिला 72.12 फीसदी रहा। इस बार  सबसे निचले पायदान पर देहरादून जिला रहा ।

10वीं औऱ 12वीं के टॉपर

आपको बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 95645 छात्रों ने पास की।  इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 80.26 प्रतिशत रहा। वहीं हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 76.73 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में गौरव सकलानी 98.20 प्रतिशत अंक हासिल किया टॉप. जिज्ञास रही दूसरे नम्बर पर, 97.80 अंक हासिल कर रही दूसरे नम्बर पर. इंटर मीडिएट में ब्यूटी बतशल ने 96.60 प्रतिशत लाकर टॉप हासिल किया. वहीं युगल जोशी 95.40 प्रतिशत अंक ला कर रहे दूसरे नम्बर पर रहे।

Back to top button