Chamoli

चमोली : आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित

Breaking uttarakhand newsचमोली : चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी वॉशरुम जाने के बहाने पुलिस के वाहन से उतरा और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद दारोगा समेत तीन पुलिस को निलंबित किया गया.

बता दें कि भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नेपाली नागरिक को साढ़े पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश करने चंपावत ले जाया जा रहा था, इस दौरान वह टॉयलेट जाने के बहाना कर पुलिस की गाड़ी से उतरा और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसे सोमवार दोपहर तक नहीं पकड़ा जा सका। इस मामले में दरोगा सहित तीन पुलिस कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं।

जानकारी मिली है कि चरस तस्कर नेपाल से चरस लाकर हरिद्वार-ऋषिकेश में बाबाओं को बेचता था. वहीं वो नेपाल-भारत सीमा पर गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे आज चंपावत कोर्ट में पेशी के लिए लेजाया जा रहा था जहां वॉशरुम जाने के बहाने चरस तस्कर पुलिस चीप से उतरा और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.जिसके बाद दारोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज़ गिरी.

Back to top button