Chamolihighlight

चमोली : कोरोना से बचकर निकले लेकिन सड़क हादसे ने ली दोनों की जान

appnu uttarakhand newsचमोली : चमोली जिले के नारायणबगड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि वाहर मं सवार लोग नारायणबगड़ से चिडिंगा सिलोडी जा रहे थे तभी बुलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

500 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन

मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रवासी थे, जो की चंडीगढ से लौटे थे। इनको भराडीसैंण में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था। 14 दिन की अवधि पूरा करने के बाद दोनों मृतक वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान बुलेरो वाहन संख्या UK11TA-1463 तलसारी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दोनो कोरोना से बचकर निकले लेकिन सड़क हादस ने ले ली जान  

जानकारी मिली है कि वाहन में दो ही लोग सवार थे जिनकी हादसे में मौत हो गई. मौके पर सूचना पाकर उपजिलाधिकारी केएस नेगी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव और राजस्व दल मौके पर पहुंचाे। पुलिस समेत स्थानीय लोगों ने शवों को बाहर निकाला। दोनो कोरोना से बचकर निकले लेकिन सड़क हादस ने दोनों की जान ले ली।

मृतक

दिनेश सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सिलोडी(वाहन चालक)

बिक्रम सिंह पुत्र कुंदनसिंह उम्र 42 निवासी सिलोडी

Back to top button