Dehradun : ब्रेकिंग : केंद्र ने माना उत्तराखंड का लोहा, ट्वीट कर की फैसले की तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ब्रेकिंग : केंद्र ने माना उत्तराखंड का लोहा, ट्वीट कर की फैसले की तारीफ

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
CENTRAL GOVERMENT
CENTRAL GOVERMENT
देहरादून : उत्तराखंड के शिक्षा विभाग के लिये एक और गौरवशाली पल है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की लॉकडाउन के दौरान की गई अनूठी पहल को केंद्र ने भी सराहा है। इतना ही आफिशियल ट्विवटर एकाउंट से जारी टिवट में सिर्फ उत्तराखंड राज्य का ही जिक्र किया गया है। दरअसल राज्य शिक्षा विभाग ने लॉकडाउन में भी मिड़ डे मिल का पैसा जरूरतमंद बच्चों के खातों तक पंहुचा दिया। इसके पीछे सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम की प्लानिंग इसके पीछे अहम रही है। यही वजह रही की लॉक डाउन जैसी मुश्किल परिस्थितियो में भी 38 करोड़ रूपये जरूरतमंद बच्चों के खातों में पंहुचे।
सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि शिक्षा विभाग दो तरीकों से पैसा बच्चों के भोजन के लिये देता है। एक पैसा वो खाध्य विभाग को देता है जिससे अनाज खरीदकर स्कूलों तक पंहुचता है। दूसरा पैसा भोजन पकाने के लिये खातों में पंहुचाया जाता है। चूंकि शिक्षा विभाग के पास पहले से ही खातेे सभी बच्चों से संबंधित थे। लिहाजा पैसा सीधे बच्चों के खातों में भेजे गए ताकि मिड-डे-मील भोजन योजना की मूल भावना बनी रही। बच्चों का ड्राप आउटरेट कम से कम हो। ये व्यवस्था सफल रही है। आज आया ट्वीट पूरे विभाग को और प्रोत्साहित करने के साथ ही और बेहतर काम करने की दिशा में प्रोत्साहित करेगा।
Share This Article