देहरादून : रविवार को उत्तराखंड भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री से लेकर सीएम और सांसद भी मौजूद हैं। बता दें कि बैठक में पार्टी के द्वारा अब तक किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और आगे के कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही इस बैठक में भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को अनुशासनहीनता में जारी किए गए नोटिस के जवाब पर भी चर्चा की जाएगी। खबर है कि संगठन विधायक पूरन सिंह फर्त्याल पर बड़ा एक्शन ले सकता है।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के 2022 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब अलर्ट मोड में है। वहीं इस बैठक में भाजपा की इस बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, हरिद्वार सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, पूर्व महामंत्री संगठन नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्य मंत्री धनसिंह रावत