

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊपरी असम के दो जिलों डिब्रूगढ़ और चराइदेव में तीन ग्रेनेड विस्फोट हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों ही जिलों में विस्फोट आज सुबह हुए हैं। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने इन विस्फोटों पर कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इन विस्फोटों के पीछे कौन लोग शामिल हैं।’
उन्होंने बताया कि तीनों ही धमाकों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्फोट को देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। खतरे को देखते हुए वाहनों की जांच बढ़ा दी गई है और संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली जा रही है।