EntertainmentNational

‘बाबा का ढाबा’ पर पहुंच रहे बॉलीवुड स्टार, ये एक्टर बोले-मैनें अब तक सबसे शानदार पनीर खाया

BABA KA DHABA

दिल्ली के मालवीय नगर का बाबा का ढाबा अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। एक वीडियो वायरल होने के बाद अब बाबा के ढाबे पर खाने वालों की भीड़ जमा होती है। कई सामाजिक संगठन बाबा की मदद को आगे आए औरसाथ ही कई लोगों ने आर्थिक मदद भी कीष वहीं अब बाबा के ढाबे पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी दस्तक देनी शुरु कर दी है। जी हां बता दें कि हाल ही में अपार शक्ति खुराना बाबा के ढाबे पर गए और खाने का स्वाद चखा।

बता दें कि बॉलीवुड स्टार अपारशक्ति ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है। अपारशक्ति ने वीडियो और फोटो शेयर की है। एक फोटो शेयर करके हुए अपारशक्ति ने लिखा कि गौरव वासन से वादा किया था कि जब दिल्ली आउंगा तो बाबा का ढाबा पर कुछ खाउंगा, और फाइनली हमने ये कर लिया. अपारशक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मैंने अब तक का सबसे शानदार पनीर खाया है. गौरव आप पर गौरव है हम सबको उसके लिए जो आपने बाबा के लिए किया है. वोकल फॉर लोकल कैसे होते हैं ये आपसे सीखना चाहिए. साथ ही कहा कि जानते हो दोस्तों, मेरे जैसे लोग तो यहां पर सेल्फी खिंचवाने के लिए आ जाते हैं. लेकिन मुकुल और तुशांत ऐसे लड़के हैं जो रोज सुबह 6 बजे यहां पर आ जाते हैं और बाबा का ढाबा में काम करने वाले बाबा और उनकी वाइफ की मदद करते हैं. आयुष्मान ने लिखा कि इस तरह के कई ढाबे मौजूद हैं जिनकी हमें मदद करनी चाहिए.

Back to top button