बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियां जीत हासिल करने और जनता को लुभाने के लिए अपनी रणनीति तैयार करने लगे हैं। किसी ने रोजगार देने का वादा किया तो किसी ने बेहतर सुख सुविधाए तो वहीं बीजेपी ने कोरोना को लेकर जनता से खास वादा किया है जिसके बाद विपक्ष बीजेपी पर हमला वर हो गई है। आपको बता दें कि बीजेपी ने आज मेनिफेस्टो (आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 ) जारी किया. इस घोषणापत्र में पार्टी ने कहा है कि सत्ता में आए तो कोरोना वायरस का टीका फ्री में लगाए जाएंगे. वहीं अब भाजपा के इस वादे पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल खड़े किए हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना का टीका पूरे देश का है, बीजेपी का नहीं. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर कहा कि तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे वैक्सीन. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने के लिए कहा है. थरूर के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि निर्मला सीतारमण के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. सभी पार्टियां घोषणापत्र जारी करती हैं. मामूली लागत पर सभी भारतीयों को टीके उपलब्ध कराए जाएंगे. राज्य इसे फ्री कर सकते हैं. बिहार में हम करेंगे.
भाजपा के संकल्प पत्र में क्या-क्या वादे हैं
1- कोरोना का नि शुल्क टीकाकरण उपलब्ध कराएंगे
2- विद्यालय उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3लाख शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे
3- बिहार के नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करके अगले 5 वर्ष में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर
4- 50 हजार करोड़ की व्यवस्था कराकर 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे
5- कुल 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे, दरभंगा में एम्स का संचालन 2024 तक
6- धान तथा गेहूं के बाद अब दलहन की भी खरीद एम एस पी दरों पर
7- 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान
8- मेडिकल इंजिनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएंगे
9- अगले दो सालों में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करेंगे
10- मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे
11- एक हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस में जोड़कर राज्यभर के विशेष सफल उत्पाद, (जैसे- मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, पान, मशाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन विकसित करेंगे) और 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे