देहरादून : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज सोमवार को उत्तराखंड दौरा का आखिरी दिन था। उत्तराखंड दौरे पर जेपी नड्डा ने कई बैठकें ली और पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं को कई सुक्षाव दिए। वहीं इस दौरान जेपी नड्डा मंत्रियों के काम से संतुष्ट नजर आए औऱ कई मंत्रियों की पीठ थपथपा गए। वहीं जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रेस वार्ता आयोजित की।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि जेपी नड्डा का उत्तराखंड में 4 दिनों का दौरा सफल रहा। बताया कि जेपी नड्डा ने 17 बैठकें 4 दिन में ली है। बूथ और मण्डल अध्यक्षता की बैठक में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हुए। मंत्रियो को 20 दिन में फीड बैक लेने के निर्देश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिए हैं। बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंत्रियों को प्रभारी जिलों में रात्रि प्रवास करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री को भी ज़िलों का दौरा करने के निर्देश दिए हैं।
बंशीधर भगत ने जानकारी दी कि कोर बैठक में मंत्री मंडल विस्तार को लेकर चर्चा नहीं की गई।बंशीधर भगत ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्रियों को कई निर्देश दिए हैं। जेपी नड्डा ने मंत्रियों को निर्देश दिए कि कि उनकी विभाग की जो पांच महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उनका प्रचार प्रसार व्यापक रूप में किया जाए। साथ ही कैबिनेट बैठक से पहले योजनाओं को लेकर पहले आपस में बैठक करें और फिर अधिकारियों के साथ बैठक करेंय़ तभी कैबिनेट के समक्ष योजनाओं को विस्तार से रखें।