हरिद्वार : कुंभ मेला 2021 को शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष बचा है. मगर अभी तक कई ऐसे निर्माण कार्य है जो पूरे नहीं हो सके हैं। राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार में पिछले 11 सालों से एक फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने सिंहद्वार चौक के पास निर्माणधीन इस फ्लाई ओवर का स्थलीय निरिक्षण किया। फ्लाई ओवर निर्माण की धीमी गति पर विधायक यतीश्वरानंद ने सवाल उठाये और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कुम्भ मेले से पहले इस फ्लाई ओवर का निर्माण पूरा हो पायेगा।
बीजेपी विधायक ने सरकार के कार्यों पर उठाए सवाल
अपनी ही सरकार के कार्यों पर सवाल उठाते हुए हरिद्वार ग्रामीण बीजेपी विधायक स्वामी यतिस्वरानंद का कहना है कि सिंहद्वार पर बनने वाला है। फ्लाईओवर बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां पर काफी जाम की स्थिति रहती है। कहा कि मैं खुद इस जाम में कई बार फंसा हूं। इस फ्लाईओवर का इतने सालों तक निर्माण पूरा नहीं होने पर इसमें अधिकारियों की लापरवाही है जिस स्थिति आज पुल है। यह स्थिति तकरीबन ढाई 3 साल से ऐसी ही बनी हुई है। अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पुल के निर्माण को लेकर में जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हरिद्वार सांसद और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी वार्ता करूंगा। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो लगता नहीं कुंभ से पहले यह फ्लाईओवर तैयार हो सकेगा विधायक यतिस्वरानंद का कहना है कि तमाम अधिकारी झूठ बोल रहे है कि कुंभ से पहले इस फ्लाईओवर को शुरू कर देंगे मुख्यमंत्री कुंभ को लेकर हर रोज कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं मैं उनसे भी मिलकर बात करूंगा कि इस पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए क्योंकि यह फ्लाईओवर कुंभ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है
13 सालों से नहीं हुआ फ्लाईओवर का निर्माण पूरा
तकरीबन 13 सालों से इस फ्लाईओवर का निर्माण ना पूरा होने की वजह से स्थानीय निवासी और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इनको घंटों जाम की स्थिति झेलनी पड़ती है स्थानीय निवासी शैलेश गुप्ता का कहना है कि इस फ्लाईओवर का निर्माण ना होना प्रशासन और शासन की लापरवाही दिखाता है और इसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को भुगतना पड़ रहा है कई सालों से यह ऐतिहासिक धरोहर के रूप में ही लोगों को दिख रहा है लोग सोचते हैं जल्द ही इस पुल का निर्माण होगा और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी यात्रा सीजन पर इतनी भीड़ रहती है कि यहां घंटों लोग जाम से जूझने को मजबूर होते हैं हरिद्वार विश्वविख्यात शहर है और यहां 12 महीने देश दुनिया से लोग आते हैं स्थानीय विधायकों या सांसद जनता के वोट से ही चुनकर आए हैं और मंत्री भी बने है इससे जनता की अपेक्षा भी और ज्यादा हो जाती है कि जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़
कुंभ मेले को शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है, मगर नेता और अधिकारी कुंभ शुरू होने से पहले तमाम कार्य पूरा करने की बात कर रहे हैं। मगर धरातल पर ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी ही सरकार के कार्यों के खिलाफ बीजेपी हरिद्वार ग्रामीण विधायक यतिस्वरानंद ने मोर्चा खोल दिया है और हरिद्वार सिंहद्वार के मुख्य फ्लाईओवर को लेकर केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री से वार्ता कर जल्द इस फ्लाईओवर का निर्माण कराने की बात कही है अब देखना होगा कब तक अधर में लटका यह फ्लाईओवर का कार्य पूरा होता है