हरिद्वार(लक्सर)- सोशल मीडिया पर बीते दिन खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का एक ऑडियो वायरल हुआ। जिसमे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने वायरल करते हुए विधायक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की थी। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता एक जुट हुए और विधायक का पुतला फूंका. साथ ही आवाज बुलंद करते हुए उल्टे विधायक को घेरा और कहा कि हमसे आप हो आपसे हम नहीं।वहीं अब इस मामले पर विधायक चैंपियन की प्रतिक्रिया सामने आई है।
चैंपियन ने लेटर औऱ वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि कांग्रेसियों बसपा के लोगों को कहा है जो की हमारे कार्यकर्ताओं को बर्गला रहे हैं। विधायक चैंपियन ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को विधायक चैंपियन ने बच्चे के समान बताया और कहा कि अगर उनकी बात से किसी भी कार्यकर्ता को ठेस पहुंची है तो वो इसके लिए खेद प्रकट करते हैं।