देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सीएम के खिलाफ सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है वहीं अब भाजपा कांग्रेस पर हमला वर हो गई है। मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा औऱ कहा कि पूरे मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा गया। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री की कार्यवाही से दलालों की कई दुकानें बंद हुई है।
पर्दे के पीछे शिकायतकर्ता के साथ कांग्रेस भी खड़ी है- मुन्ना सिंह
मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि दलालों की दुकानें बंद होने के बाद सीएम के खिलाफ पूरे षड्यंत्र को रचा गया। इस मामले के शिकायतकर्ता भी वहीं है जिन्होंने पूर्व सीएम हरीश रावत का स्टिंग किया था। पर्दे के पीछे शिकायतकर्ता के साथ कांग्रेस भी खड़ी है। आगे मुन्ना सिंह चौहान ने हमला करते हुए कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के स्टिंग की डील भीशिकायत के पीछे हो सकती है।
त्रिवेंद्र रावत सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर चोट कर रही है- मुन्ना सिंह
त्रिवेंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर बात करते हुए मुन्ना सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर चोट कर रही है और सभी काम पारदर्शिता के साथ हो रहे हैं जिसका असर ट्रांसफर एक्ट में दिखा।
राज्य सरकार ने आपदाग्रस्त इलाक़ों में पूरी मदद पहुँंचाई-मुन्ना सिंह
वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने पिथौरागढ़ आपदा को लेकर भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला किया। कहा कि राज्य सरकार ने आपदाग्रस्त इलाक़ों में पूरी मदद पहुँंचाई। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक लाख 1900 रुपये के स्थान पर 3 लाख रुपय देने का शासनादेश जारी किया है। वहीं मृत्यु पर 4 लाख रुपय सभी परिजनों को दिए गए है।