
रूड़की की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों के पास से तीन बाइक और दो स्कूटी बरामद की हैं। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि लम्बे समय से दुपहिया वाहनों के चोरी की घटना प्रकाश में आ रही थी जिस पर लगाम कसने के लिए टीम का गठन किया गया। 5 अगस्त को टीम द्वारा सोलानी पार्क एटूजेड के पास एसआई विनोद सिंह रावत द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक लाल रंग की बुलेट पर सवार तीन लोगों को चेकिंग के लिए रोका। कागजात मांगने पर कागज नहीं दिखा पाए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि तीनों ने मिलकर 2 अगस्त की रात्रि भंगेड़ी महावतपुर से यह बुलट चोरी की थी।
तीनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल और स्कूटियां चोरी की है जिसमें से एक स्कूटी एवं मोटरसाइकिल सिंचाई विभाग कार्यालय नहर किनारे से चोरी की है। एक स्कूटी मालवीय चौक के समीप हेमंत अस्पताल के पास से और एक मोटरसाइकिल अविनाश ने अपने नौनिहाल से चोरी की थी। सभी वाहनों को सोलानी नदी के पास जंगल में छुपा रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर पांचों वाहनों को बरामद किया गया। पुलिस टीम को कप्तान की ओर से 2500 रुपए का ईनाम घोषित किया गया है।