देहरादून : मसूरी से विधायक गणेश जोशी और सहसपुर से विधायक सहदेव पुंडीर की मुश्किलें बढ़ गई है। जी हां दोनों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़, धमकाने के मुकदमे में आरोप तय हुए हैं।
बता दें कि माम ला 11 अक्टूबर 2012 का है जहां भूमि से जुड़े एक मामले में विधयकों समेत कई लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने, महिलाओं से छेड़छाड़ करने और धमकाने का आरोप लगाया था जिन पर आरोप तय हो गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले का कोर्ट ट्रायल होगा जिससे दोनों विधायकों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि दोनों विधायक मंगलवार को इस संबंध में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश हुए। अब जल्द ही इस मुकदमे का ट्रायल शुरू किया जाएगा। जानकारी मिली है कि इस मुकदमे में कई दिनों से कई लोग अनदेखी कर कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद विधायक गणेश जोशी व सहदेव पुंडीर की फाइल अलग की गई थी। इस पर सुनवाई हुई और दोनों विधायक मंगलवार को अदालत में पेश हुए थे।