देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 1 सप्ताह से लगातार नए मामले सामने आते जा रहे हैं। एक ही दिन में 9 नए मामले सामने आए हैं। उधम सिंह नगर और देहरादून लगातार कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 9:00 बजे जारी बुलेटिन में उधम सिंह नगर जिले में दो और नैनीताल में एक में कोरोना की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। स्वस्थ विभाग की ओर से शाम 6:00 बजे जारी बुलेटिन में राज्य में देहरादून के चार और उधम सिंह नगर के दो मामलों समेत छह केस सामने आए थे, जबकि देर शाम 9:00 बजे जारी रिपोर्ट में नैनीताल में एक और उधमसिंह नगर में भी दो और को कोरोना पॉजिटिव सामने आया, जिसके बाद से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 91 हो गई है। लगातार बढ़ते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा रहे हैं। साथ ही सरकार के लिए भी बड़ी चुनौती हैंं।