Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : IIT में फिर मिले 29 कोरोना पाॅजिटिव, बने 5 कंटेनमेंट जोन

aiims rishikesh

रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के मामलों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की हर दिन नए मामलों को रिकाॅर्ड बन रहा है। आईआईटी रुड़की के 29 और छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। आईआईटी में अब तक कुल 89 छा़त्र स्टाफ के लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं। संस्थान के कोटले भवन, कस्तूरबा भवन, विज्ञान कुंज, सरोजिनी भवन और गोविद भवन का कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

संस्थान के 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित छात्रों में एक सहारनपुर कैंपस में क्वारंटाइन में रहने वाला छात्र भी शामिल है। इस छात्र को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 88 छात्र आइआइटी रुड़की के गंगा भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में हैं। इसके अलावा कुछ फैकल्टी को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। सीईसी और केआइएच (खोसला इंटरनेशनल हाउस) को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है।

Back to top button