रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुर, जेठ और देवर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रूड़की को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो साल पहले उसका फेसबुक के माध्यम से नजीबाबाद के एक युवक से दोस्ती के बाद प्रेम प्रसंग हुअबता जिसके बाद दोनों की शादी भी हो गयी थी वही महिला के दो बच्चे भी हैं लेकिन उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था जिसके बाद से महिला ने युवक के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
वहीं इस पूरे मामले में सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि कोतवाली गंगनहर में महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि फेसबुक के माध्यम से उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग के बाद शादी हुई थी जिससे उसके दो बच्चे भी हैं लेकिन अब उसके पति ने से तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया है जिसपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही महिला ने अपने ससुर,देवर व जेठ पर भी सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।