देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर है. देहरादून शहर में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और जमकर हंगामा हुआ…मामला मारपीट तक पहुंच गया…शहर भर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. सूचना पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची. इस बीच पुलिस और संगठन के बीच झड़प हुई….साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. दुकानें और बाजार बंद कराए गए.
दो समुदायों में हंगामा औऱ मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार मामला मॉब लिंचिंग और दिल्ली में हिंदू मंदिर के टूटने के विरोध से जुड़ा है. दरअसल शुक्रवार सुबह दिल्ली में हिंदू मंदिर के टूटने के विरोध में गांधी पार्क के सामने हिंदू संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं तबरेज हत्याकांड (मोब लिंचिंग मामले) को लेकर दूसरा समुदाय ज्ञापन देने पहुंचा था. तभी इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास किसी बात को लेकर दोनों समुदायों में विवाद हो गया. इस दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और हंगामा हो गया. मामला मारपीट कर पहुंच गया. दोनों समुदायों के लोगों के बीच हाथापाई हुई. जिससे शहर में जाम की स्थिति बन गई. वहीं सूचना पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई औऱ जगह-जगह तैनात की गई.
बाजार कराया बंद, स्थिति तनाव पूर्ण
वहीं बढ़ते हंगामे के बाद इनामुल्लाह बिल्डिंग के आस-कपास का बाजार बंद कराया गया. बता दें कि गुरुवार को भीम आर्मी ने रुड़की में भी प्रदर्शन किया था। जुलूस के रूप में हाईवे से होते हुए तहसील पहुंचने का था, लेकिन एक दिन पहले ही प्रशासन ने इस संबंध में मांगी गई अनुमति को रद्द कर दिया था।